Advertisement

एक जवान, धनवान, व्यक्ति और अनंत काल का जीवन। A Young, Wealthy, Person And a Life Of Eternity.

एक जवान, धनवान, व्यक्ति और अनंत काल का जीवन। A Young, Wealthy, Person And a Life Of Eternity. और जब वह निकलकर मार्ग में जाता था, तो एक मनुष्य उसके पास दौड़ता हुआ आया, और उसके आगे घुटने टेककर उससे पूछा, “हे उत्तम गुरु, अनन्त जीवन का अधिकारी होने के लिये मैं क्या करूँ?” यीशु ने उससे कहा, “तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? कोई उत्तम नहीं, केवल एक अर्थात् परमेश्‍वर। तू आज्ञाओं को तो जानता है: ‘हत्या न करना, व्यभिचार न करना, चोरी न करना, झूठी गवाही न देना, छल न करना*, अपने पिता और अपनी माता का आदर करना।’ (निर्ग. 20:12-16, रोम. 13:9) उसने उससे कहा, “हे गुरु, इन सब को मैं लड़कपन से मानता आया हूँ।” यीशु ने उस पर दृष्टि करके उससे प्रेम किया, और उससे कहा, “तुझ में एक बात की घटी है; जा, जो कुछ तेरा है, उसे बेचकर गरीबों को दे, और तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले।” इस बात से उसके चेहरे पर उदासी छा गई, और वह शोक करता हुआ चला गया, क्योंकि वह बहुत धनी था। यीशु ने चारों ओर देखकर अपने चेलों से कहा, “धनवानों को परमेश्‍वर के राज्य में प्रवेश करना कैसा कठिन है!” चेले उसकी बातों से अचम्भित हुए। इस पर यीशु ने फिर उनसे कहा, “हे बालकों, जो धन पर भरोसा रखते हैं, उनके लिए परमेश्‍वर के राज्य में प्रवेश करना कैसा कठिन है! परमेश्‍वर के राज्य में धनवान के प्रवेश करने से ऊँट का सूई के नाके में से निकल जाना सहज है!” वे बहुत ही चकित होकर आपस में कहने लगे, “तो फिर किस का उद्धार हो सकता है?” यीशु ने उनकी ओर देखकर कहा, “मनुष्यों से तो यह नहीं हो सकता, परन्तु परमेश्‍वर से हो सकता है; क्योंकि परमेश्‍वर से सब कुछ हो सकता है।” (अय्यू. 42:2, लूका 1:37)
मरकुस 10:17-27
And when he began his journey, a man ran up to him and knelt before him, and asked, "Good Teacher, what must I do to inherit eternal life?" And Jesus said, "Why do you call me good? No one is good, except God alone. You know the commandments: 'Do not kill, do not commit adultery, do not steal, do not testify falsely, do not defraud, honor your father and mother'." The man said, "Teacher, all these things I have obeyed from the time I was a youth." Jesus looked at him and loved him. He said to him, "One thing you lack. You must sell all that you have and give it to the poor, and you will have treasure in heaven. Then come, follow me." But he became discouraged because of this statement; he walked away being very sorrowful, for he had many possessions. Jesus looked around and said to his disciples, "How difficult it is for those who are rich to enter the kingdom of God!" The disciples were astonished at his words. But Jesus said to them again, "Children, how hard it is to enter into the kingdom of God! It is easier for a camel to go through a needle's eye, than for a rich person to enter the kingdom of God." They were greatly astonished and said to each other, "Then who can be saved?" Jesus looked at them and said, "With people it is impossible, but not with God. For all things are possible with God."
Mark 10:17-27

What does the parable of the rich young man mean?,Rich young ruler commentary,What happened to the rich young ruler,Parable of the rich man who wanted to enter heaven,Bible rich man sell possessions,Rich young ruler Sermon,Jesus and the rich young man,

Post a Comment

0 Comments