Advertisement

Lockdown: Shramik Special Train में Booking कैसे होगी? जानिए, Registration Process | Navbharat Times

Lockdown: Shramik Special Train में Booking कैसे होगी? जानिए, Registration Process | Navbharat Times Lockdown: Shramik Special Train में Booking कैसे होगी? जानिए, Registration Process

लॉकडाउन के चलते अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, पर्यटकों, स्‍टूडेंट्स और तीर्थयात्रियों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन इसने रेलवे के लिए एक मुसीबत खड़ी कर दी है। मुसीबत ये है कि कई लोग अब स्थानीय पुलिस-प्रशासन या अपने राज्य के अधिकारियों से बात किए बिना ही, खुद से रेलवे स्टेशनों का रुख करने लगे हैं। कई लोग कन्फ्यूज़ हैं कि इन ट्रेनों में किसे सफर की इजाजत है और किसे नहीं? साथ ही अगर कोई इन ट्रेनों से अपने घर जाना चाहे तो उसे क्या करना होगा? तो सबसे पहले जान लीजिए कि अभी ट्रेनों का सामान्य संचालन शुरू नहीं हुआ है। आम यात्री इन ट्रेनों से सफर नहीं कर सकते। ये सिर्फ उन लोगों के लिए चलाई गई है जो अपने गृह राज्य के बाहर, किसी दूसरे राज्य में फंसे हुए हैं। साथ ही आपके लिए ये भी समझना जरूरी है कि रेलवे इन ट्रेनों को चला जरूर रहा है, पर ऐसा राज्य सरकारों के आग्रह पर किया जा रहा है। यानी कौन सी ट्रेन, कब, कहां जाएगी, इसका फैसला रेलवे नहीं, राज्य सरकारें करेंगी। राज्य सरकारों की ओर से जैसा निर्देश आएगा, रेलवे उसी हिसाब से उनके लिए ट्रेनों की व्यवस्था करेगी। ऐसे में अगर किसी प्रवासी को अपने इन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह राज्य जाना है तो उसे रेलवे से नहीं, बल्कि अपने राज्य के अधिकारियों से संपर्क करना होगा। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले प्रवासी रेलवे स्टेशन आने से पहले अपने राज्य के रेजिडेंट कमिश्नर से बात करें। अगर वहां रजिस्ट्रेशन ना करवाया हो, तो जरूर करवा लें। जो लोग अपने राज्य के अधिकारियों से संपर्क नहीं कर पा रहे हो, वे स्थानीय पुलिस और प्रशासन से संपर्क करके उनसे जानकारी ले सकते हैं। जैसे मुंबई में आज ही पुलिस ने प्रवासी मजदूरों` के बीच रेजिस्ट्रेशन फॉर्म बांटे हैं। माना जा रहा है कि अन्य राज्य सरकारे भी इसी तर्ज पर व्यवस्था करेंगी। इस बीच बिहार सरकार ने राज्य के प्रवासियों के लिए नोडल अधिकारी की एक सूची जारी की है। इस सूची में उनका टेलिफोन नंबर भी दिया गया है। इसमें अलग-अलग राज्यों के लिए अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अपने राज्य के हिसाब से प्रवासी इन अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। आप वीडियो को पॉज़ करके इनके नंबर नोट कर सकते हैं। ये अधिकारी ही इन स्‍पेशल ट्रेन्‍स में सवार होने वालों की लिस्‍ट तैयार करेंगे जो रेलवे को सौंपी जाएगी। स्‍टेशन पर केवल उन्‍हीं लोगों से पहुंचने को कहा जाएगा जिन्‍हें प्रशासन चुनेगा। इसके अलावा किसी को ट्रेन्‍स में बैठने नहीं दिया जाएगा।

#ShramikSpecialTrain #Lockdown #NavbharatTimes

About Channel:

खबरों के अलावा कई मुद्दों पर आप रोचक विडियो भी देख सकते हैं। हमारे कुछ नियमित विडियो फीचर -सुनो जिंदगी, फेक इट इंडिया, फेक बोले कौआ काटे, मूवी रिव्यू, विचित्र किंतु सत्य- हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।



Apart from the news, you can also watch interesting videos on many issues. Some of our regular video features - Sun Life, Fake It India, Fake Bole Kauwa Kate, Movie Review, Bizarre but Truth can also be seen on our YouTube



Subscribe to the 'Navbharat Times' channel here:





Social Media Links

Facebook:

Twitter:

navbharat times,nbt,नवभारत टाइम्स,special train ka ticket kaise book kare,special train ticket booking,irctc special train ticket booking,delhi se bihar kaise jaye,lockdown me rajashthan se bihar kaise jaye,lockdown me delhi se bihar kaise jaye,train kab se chalegi,shramik special train kahan se kahan tak jayegi,train se ghar kaise jaayen,rajashthan se bihar aane ke liye apply kaise kare,shramik special train status,train kab chalegi,shramik special train news,

Post a Comment

0 Comments